गया के मगध सुधा डेयरी परिसर में खुले टंकी में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे को एक घंटे के कड़ी मशकत के बाद बाहर निकाला गया. इसके बाद बच्चे को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामला गया क्लब के समीप मगध सुधा डेयरी के परिसर का है. बताया जा रहा है कि बच्चा अपने मां और बहन के साथ अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए मगध सुधा डेयरी गया था. तभी बच्चा खेलने के दौरान सुधा डेयरी के बेस्ट वाटर टैंक में गिर गया. मृत बच्चा रामपुर थाना क्षेत्र के इमालियाचक मोहल्ले के रहने वाला संजय कुमार के 12 सला का बेटा विनीत रौशन है.
मगध सुधा डेयरी के मैनेजमेंट के द्वारा एक बड़ी लापरवाही बरती गई है, जहां मगध सुधा डेयरी के परिसर में बेस्ट वाटर टैंक बनाया गया है जो ऊपर से खुला हुआ था. मौके पर फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंची थी, वही इस मामले में मगध सुधा डेयरी के कोई भी मैनेजमेंट मीडियाकर्मियों से बात करने में कतरा रहे हैं.
No comments:
Post a Comment