BSEB Bihar Board Intermediate Result 2020 released: बिहार इंटरमीडिएट 2020 का रिजल्ट मंगलवार की शाम जारी कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 का परीक्षाफल बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया। इसमें तीनों संकायों में 80.44 परसेंट परीक्षार्थियों ने बाजी मारी।
मिल रही जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड की ओर से इंटर का रिजल्ट मंगलवार की देर शाम जारी किया गया लेकिन इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस बार जानकारी नहीं दी गई है। बोर्ड के अनुसार कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के आलोक में इंटरमीडिएट रिजल्ट को सीधे बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया गया है। कोई भी परीक्षार्थी या अभिभावक रिजल्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं।
गौरतलब है कि इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट के तीनों संकाय की परीक्षा फरवरी के पहले पखवारे में ली थी। परीक्षा 3 फरवरी से शुरू हुई थी आैर 13 फरवरी को इसका समापन हुआ था। इस बार 12 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने शिरकत की थी। पूरे बिहार में 1283 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं राजधानी पटना में कुल 82 केंद्र बनाए गए थे। खास बात कि परीक्षा में ओएमआर सीट पर परीक्षार्थियों की तस्वीर भी थी।
Input:Dainik Jagran
Input:Dainik Jagran
No comments:
Post a Comment