बैरियर लगा कर पुलिस हर आने जाने वालों से सख्ती से पूछताछ करने के बाद जरूरी समझने पर ही आगे बढ़ने दे रही है। गैर जरूरी कामों से आप अगर सड़को पर निकले की गलती कर रहे हैं तो बुरे फंसे सकते हैं।
पुलिस पदाधिकारी के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवानों को हर आने जाने वाले कि पूरी जानकारी दस्तावेज दिखाने के बाद ही आगे जाने देने की इजाजत है।
शिवहर जीरो माइल चौक , सीनेमा रोड, पिपराही रोड सहित सभी चौक चौराहों पर पुलिस जवान मुस्तैदी से हर आने जाने वालों की तलाशी लेने में के बाद ही वाहनों को आगे जाने दे रहे हैं। बाइक कार वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है। वहीं दूध सब्जी पानी व अस्पताल आने जाने वालों वाहनो को नही रोका जा रहा है.
सब्जी-दूध की दुकानें खुली रहेंगी
दूध, सब्जी, किराना और दवाओं की दुकान लॉक डाउन के दायरे से बाहर हैं। मगर इन दुकानों पर बेवजह भीड़ लगाने से बचना जरूरी है।
पेट्रोल पंप और एटीएम को राज्य सरकार ने आवश्यक सेवाओं के श्रेणी में रखा है। ये खुले रहेंगे। इन्हें लॉक डाउन के दायरे से बाहर रखा गया है।
एसपी संतोषकुमार ने लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार के सार्वजनिक परिवहन का उपयोग ना करें तथा राज्य सरकार द्वारा निर्गत लॉक डाउन के प्रावधानों का अनुपालन करें। सड़क पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं
No comments:
Post a Comment