कोरोना वायरस : 1,50,00,00,00,00,000 रुपये का राहत पैकेज दे सकती है मोदी सरकार - NNB LIVE BIHAR

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 26, 2020

कोरोना वायरस : 1,50,00,00,00,00,000 रुपये का राहत पैकेज दे सकती है मोदी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है. लॉकडाउन (Lockdown) का अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ना लाजिमी है. लॉकडाउन को देखते हुए रहत पैकेज की भी ममाज होने लगी है. कांग्रेस ने इसी बहाने 'न्याय स्कीम (Nyay Scheme)' को लागू करने की मांग तेज कर दी है. लॉकडाउन और कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए मोदी सरकार रहत पैकेज पर काम कर रही है. बताया जा रहा है कि मोदी सरकार 1.5 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है.  आज गुरूवार दोपहर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाली हैं.

वित्त मंत्री जिस राहत पैकेज का ऐलान करने वाली हैं, उसमे सबसे बड़ा ऐलान दिहाड़ी मजदूरों के लिए होने वाला है. इकोनॉमिक टाइम की खबर के अनुसार मोदी सरकार 1.5 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा संभव है. बताया जा रहा है की राहत पैकेज के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच बातचीत चल रही है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने तो यहाँ तक कहा कि राहत पैकेज 2.3 लाख करोड़ रुपये तक का भी हो सकता है. राहत पैकेज के इन पैसों को  10 करोड़ जनता के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर करने की रणनीति पर काम चल रहा है. राहत पैकेज का दूसरा हिस्सा लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित कारोबार की मदद करने के लिए जारी किया जा सकता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके बाद देश की 130 करोड़ आबादी अपने घर से नहीं निकल पा रही है. कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए यह दुनिया का सबसे लॉकडाउन है!

Input:NewsNational

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad