Railway Recruitment 2020: बिना परीक्षा दिए रेलवे में मिलेगी नौकरी, आज से आवेदन शुरू, पढ़ें पूरी खबर - NNB LIVE BIHAR

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 14, 2020

Railway Recruitment 2020: बिना परीक्षा दिए रेलवे में मिलेगी नौकरी, आज से आवेदन शुरू, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली: Railway Recruitment 2020: 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. युवाओं को बिना परीक्षा दिए हुए नौकरी मिलेगी. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल- ईस्टर्न रेलवे कोलकाता गुरुवार से ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक आज सुबह 10 बजे से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हुई. कुल 2792 पदों के लिए नियुक्तियां निकाली गई हैं. ये नियुक्तयां विभिन्न ट्रेड के लिए की जाएंगी. पहले यह भर्ती प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होनी थी, लेकिन इसे आगे बढ़ाकर 21 फरवरी कर दिया गया. इसके बाद इसे फिर से आगे बढ़ाकर 5 मार्च यानी किया गया.

आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2020 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करें. खास बात यह है कि अप्रेंटिस की भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी. ये भर्ती 10वीं कक्षा और आईटीआई के मार्क्स के आधार पर होगी. इन मार्क्स के आधार पर एक मेरिट बनेगी. इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.

रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित पढ़ें पूरी डिटेल्स

1. ट्रेड अप्रेंटिस, पद : 2792
हावड़ा डिविजन

(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 281 (अनारक्षित : 100)
वेल्डर, पद : 61 (अनारक्षित : 27)
मेकेनिक (एमवी), पद : 09 (अनारक्षित : 06)
मेकेनिक (डीजल), पद : 17 (अनारक्षित : 09)
ब्लैकस्मिथ, पद : 09 (अनारक्षित : 06)
कारपेंटर, पद : 09 (अनारक्षित : 06)
लाइनमैन (जनरल), पद : 09 (अनारक्षित : 06)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 08 (अनारक्षित : 05)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 220 (अनारक्षित : 81)
मेकेनिक मशीन टूल मेंटीनेंस, पद : 09 (अनारक्षित : 06)

Eastern Railway Apprentice Notification 2020: 
सियालदह डिविजन

(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
फिटर, पद : 185 (अनारक्षित : 75)
वेल्डर, पद : 60 (अनारक्षित : 25)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 91 (अनारक्षित : 36)
लाइनमैन (जनरल), पद : 40 (अनारक्षित : 16)
वायरमैन, पद : 40 (अनारक्षित : 16)
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 75 (अनारक्षित : 30)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 35 (अनारक्षित : 14)

माल्दा डिविजन

इलेक्ट्रिशियन, पद : 41 (अनारक्षित : 17)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी मेकेनिक, पद : 06 (अनारक्षित : 02)
फिटर, पद : 47 (अनारक्षित : 19)
वेल्डर, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
पेंटर, पद : 02 (अनारक्षित)
कारपेंटर, पद : 02 (अनारक्षित)

आसनसोल डिविजन

फिटर, पद : 151 (अनारक्षित : 68)
टर्नर, पद : 14 (अनारक्षित : 06)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 96 (अनारक्षित : 44)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 110 (अनारक्षित : 49)
मेकेनिक (डीजल), पद : 41 (अनारक्षित : 19)

कंचरापारा वर्कशॉप

फिटर, पद : 66 (अनारक्षित : 26)
वेल्डर, पद : 39 (अनारक्षित : 15)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 73 (अनारक्षित : 30)
मशीनिस्ट, पद : 06 (अनारक्षित : 02)
वायरमैन, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
कारपेंटर, पद : 09 (अनारक्षित : 04)
पेंटर, पद : 10 (अनारक्षित : 03)

लिलुआ वर्कशॉप

फिटर, पद : 80 (अनारक्षित : 32)
मशीनिस्ट, पद : 11 (अनारक्षित : 04)
टर्नर, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 68 (अनारक्षित : 28)
पेंटर (जनरल), पद : 05 (अनारक्षित : 03)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
वायरमैन, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
रेफ्रिजरेशन एंड एसी, पद : 05 (अनारक्षित : 03)

जालमपुर वर्कशॉप

फिटर, पद : 260 (अनारक्षित : 105)
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 220 (अनारक्षित : 89)
मशीनिस्ट, पद : 48 (अनारक्षित : 19)
टर्नर, पद : 48 (अनारक्षित : 19)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 43 (अनारक्षित : 18)
डीजल मेकेनिक, पद : 65 (अनारक्षित : 25)

पढ़ें पूरा पूरा विवरण

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास हो और पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए.

आयु सीमा : न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन शुल्क : आवेदन के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा. इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एसबीआई यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं. एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

आवेदन प्रक्रिया

- सबसे पहले वेबसाइट (www.rrcer.com) पर लॉगइन करें. होमपेज पर ऊपर की ओर नोटिस बोर्ड सेक्शन दिया गया है. इस पर क्लिक करें. ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा. यहां शीर्षक नोटिफिकेशन फॉर इंगेजमेंट ऑफ एक्ट अप्रेंटिस फॉर 2019-20 लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा. जो जानकारी मांगी जाएगी, उसको भरें. भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट : www.rrcer.com पर विजिट करें.




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad