कहते हैं इस संसार में कोई भी इंसान जन्म से न तो विद्वान होता है और न ही बुद्धिमान। मनुष्य कड़ी मेहनत और अपनी सच्ची लगन से अपने काम को इतना अधिक ऊंचा उठा लेता है कि उसे समाज में मान-सम्मान और ख्याति तो मिलती ही है, साथ ही वो लोगों के लिए प्रेरक भी बन जाते हैं।
ऐसी ही प्रतिभाओ में एक नाम सामने उभरकर आता है अररिया की उभरती युवा गायिका रक्षा झा जिनका गाना तेज़ी से फेसबुक पर वायरल हो रहा प्यार हुआ इकरार हुआ।
देखिये सिंगर रक्षा झा की वीडियो
👆👆👆👆
बहुमुखी प्रतिभा की धनी, ख़ूबसूरत सिंगर रक्षा झा जो देखने में जितनी ख़ूबसूरत है उससे कही ज़्यादा प्रतिभाशाली है। मीठी और जादुई आवाज़ के अलावा इन्होंने बचपन में ही हारमोनियम बजाना और गाना सीख लिया था गौरतलब बात यह है कि रक्षा झा ने गैर सिंगिंग बैकग्राउंड वाले परिवार से होने के बावजूद अपनी सच्ची लगन और मेहनत से सिंगिंग में अपनी खासी पहचान भी बनाई है। हालांकि इनके परिवार में सभी को गाने का शौक है| फेसबुक पर इनके गाने वायरल होने के बाद अब रक्षा झा ने कहा कि वो उनके लिए संगीत ऐसा है जैसे मछली की के लिए पानी। उन्होंने एक लाइन में बता दिया कि एक संगीकार के लिए संगीत क्या होता है या क्या होना चाहिए।
यह उनका दूसरा कवर सांग प्यार हुआ इकरार हुआ म्यूजिक दी है नेहाल शर्मा ने और इस वीडियो को बनाया है कामरान आलम ने।
No comments:
Post a Comment