दुनियाभर में महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) से सभी परेशान हैं. भारत में भी कोरोना वायरस (Corona Virus) के अब तक 73 मामले सामने आ चुके हैं. देशभर में कोरोना वायरस को लेकर कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार की तरफ से एक कॉलर ट्यून (Corona Tone) भी बनाई गई है जो किसी को कॉल करने पहले सुनाई देती है. इसकी शुरुआत खांसी की आवाज से होती है.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे। Click Here
सरकार का इस टोन की पीछे का मकसद था कि लोग जागरुक हो जाएं लेकिन कई लोग इस कोरोना कॉलर ट्यून से परेशान हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई मीम और फनी पोस्ट वायरल हो रहे हैं. टिकटॉक (TikTok Viral Video) पर भी कई फनी वीडियो बन रहे हैं. हाल ही में इस पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें फिल्म 'हेरा-फेरी' का टेलीफोन वाला सीन इस कोरोना टोन (Corona Tone) के साथ जोड़ा गया है. वीडियो में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि चीन में बुधवार को संक्रमण के चलते 11 लोगों की मौत के साथ ही यह आंकड़ा 3,169 तक पहुंच गया. कोरोना वायरस (Corona Virus) से सवार्धिक प्रभावित वुहान में पहली बार संक्रमण का आंकड़ा 8 नए मामलों के साथ गिरकर एकल संख्या में पहुंचा है. वहीं वाशिंगटन से मिली खबर के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कोरोना वायरस के मद्देनजर यूरोप से अमेरिका आने वाले यात्रियों पर अगले 30 दिन तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.
No comments:
Post a Comment