मुंबई: कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बीच महाराष्ट्र पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो डाला है, जिसमें यह दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी बाहर नहीं जाने के अपने दो वर्ष के बेटे की जिद को दरकिनार कर ड्यूटी पर जा रहा है. राज्य पुलिस इस वायरस से बचने के लिए ऐहतियाती उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने की खातिर अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल कर रही है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी काम पर जा रहा है और उसका दो वर्ष का बेटा रो रहा है तथा उसे इस महामारी के चलते घर से बाहर नहीं जाने को कह रहा है. इस पर, पुलिसकर्मी बच्चे को यह कह रहा है कि उसे जाना होगा क्योंकि उसके 'बॉस' ने उसे ड्यूटी के लिए बुलाया है.
कर्तव्य निभाने की यह भावना न सिर्फ आपात सेवाओं में काम कर रहे लोगों को प्रेरित करती हैं बल्कि व्यापक पैमाने पर समाज को भी प्रेरित करती हैं. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 125 मामले सामने आए हैं!
वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी काम पर जा रहा है और उसका दो वर्ष का बेटा रो रहा है तथा उसे इस महामारी के चलते घर से बाहर नहीं जाने को कह रहा है. इस पर, पुलिसकर्मी बच्चे को यह कह रहा है कि उसे जाना होगा क्योंकि उसके 'बॉस' ने उसे ड्यूटी के लिए बुलाया है.
देश के कुछ हिस्सों में सड़कों पर पुलिस की सख्ती की खबरें आने के बीच यह वीडियो फौरन ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को 17,000 से अधिक लोगों ने देखा और 2,900 लाइक मिले हैं. महाराष्ट्र पुलिस ने यह वीडियो इस संदेश के साथ डाला है कि कोरोना वायरस महामारी की चुनौती के समय में हमारे अधिकारी अपने परिवार की तुलना में अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता दे रहे हैं.'पापा बाहेर कोरोना आहे'— Maharashtra Police (@DGPMaharashtra) March 25, 2020
कोरोनाव्हायरसमुळे आलेल्या कठीण परिस्थितीत आमच्या अधिकाऱ्यांची 'कुटुंबा पुढे कर्तव्य' अशी असलेली भावना केवळ आवश्यक सेवांमध्ये काम करणार्यांनाच नाही तर संपूर्ण समाजाला प्रेरणा देते #WarAgainstVirus #MaharashtraPolice pic.twitter.com/erTePHtq0n
कर्तव्य निभाने की यह भावना न सिर्फ आपात सेवाओं में काम कर रहे लोगों को प्रेरित करती हैं बल्कि व्यापक पैमाने पर समाज को भी प्रेरित करती हैं. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 125 मामले सामने आए हैं!
No comments:
Post a Comment