बिहार में कोरोना से हड़कंप, 20 साल के नौजवान में वायरस की पुष्टि, अबतक सामने आए इतने मामले - NNB LIVE BIHAR

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 26, 2020

बिहार में कोरोना से हड़कंप, 20 साल के नौजवान में वायरस की पुष्टि, अबतक सामने आए इतने मामले

बिहार में एक और कोरोना वायरस (coronavirus) का मामला सामने आया है. नालंदा मेडिकल कॉलज और अस्पताल (NMCH) में 20 साल के लड़के में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. हालांकि लड़के का कोई ट्रैवल इतिहास नहीं है. युवक को आइसोलेशन में रखा गया है. इसके साथ ही युवक से जुड़े सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

गुरूवार को बिहार में एक और COVID19 का मामला सामने आया है. पटना का एक 20 साल के लड़के में इसकी पुष्टि हुई है. कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने की है. लड़के कोई इतिहास नहीं है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 7 हो गई है.
इधर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कहा कि मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बिहार में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद में अधिक परीक्षण प्रयोगशालाएं खोलने का अनुरोध किया है. इसके अलावा, राज्य में लॉजिस्टिक्स सपोर्ट और वेंटिलेटर बेड की जरूरत पर जोर दिया जाए. उन्होंने मुझे कहा कि वे इसे प्राथमिकता देंगे.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad