Muzaffarpur: ग्रामीण कर रहे थे श्राद्धभोज की तैयारी, गाँव मे घूमते मिला मृत घोषित युवक - NNB LIVE BIHAR

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 11, 2019

Muzaffarpur: ग्रामीण कर रहे थे श्राद्धभोज की तैयारी, गाँव मे घूमते मिला मृत घोषित युवक

मुज़फ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के बुधनगरा में मंगलवार को भी सब कुछ सामान्य दिनों की तरह ही चल रहा था। सेवानिवृत्त सैनिक रामसेवक ठाकुर के यहां उनके 40 वर्षीय मृत घोषित पुत्र का श्राद्ध कार्यक्रम था। कुछ देर बाद होने वाले श्राद्धभोज की तैयारी में सभी जुटे थे। इसी बीच संजू ठाकुर(40 वर्षीय मृत घोषित युवक) वहां पहुंच गया।

जिसकी भी नजर उनपर पड़ी, उसे अपनी आंखों पर ही भरोसा नहीं हुआ। लगा भ्रम है। पास में खड़े दूसरे व्यक्ति से पूछा, उसने भी बताया कि सामने खड़ा व्यक्ति संजू ठाकुर ही है। फिर भी यकीन नहीं हुआ तो आंख मला, चश्मे का शीश साफ किया। कुछ लोगों ने उन्हें छू कर देखा, सच में संजू ठाकुर ही थे।

गम का माहौल खुशियों में बदल गया। संजू को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी पूछने लगे कि वह इतने दिनों तक कहां था? कैसे रहा? हालांकि दबी जुबान इस बात की चर्चा भी होने लगी कि आखिर जिस युवक का अंतिम संस्कार किया गया, वह कौन था?

बुधनगरा निवासी सेवानिवृत्त सैनिक रामसेवक ठाकुर का पुत्र संजू मानसिक रूप से बीमार हैं। वे अक्सर घर से कई दिनों तक गायब रहते थे। अगस्त माह में कई दिनों से घर से गायब थे। पिता ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। थक कर 31 अगस्त को मुशहरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अभी उनकी खोज की ही जा रही थी कि सात सितंबर को मुशहरी थाने से फोन आया कि आपके पुत्र के हुलिया का एक युवक का शव मिला है।

हो सकता है कि वह आपका लड़का हो। इसलिए इसकी शिनाख्त एसकेएमसीएच में जाकर कर लें। आठ सितंबर को संजू के पिता दो अन्य ग्रामीणों के साथ एसकेएमसीएच गए और शव की शिनाख्त की। चेहरा गल जाने के कारण पहचान करना मुश्किल हो रहा था। लेकिन, हुलिया पुत्र की तरह देख शव को अपने घर ले आए और उसका दाह संस्कार कर दिया।


मंगलवार को गांव के ही निजी स्कूल के शिक्षक रामाधार ठाकुर किसी काम से शहर जा रहे थे। कन्हौली मोड़ पर संजू ठाकुर को खड़ा देखा। पहले तो उन्हें भी विश्वास ही नहीं हुआ। फिर वे उसके पास पहुंचे और पूछा कि वह इतने दिनों तक कहां रहा? संजू ने बताया कि कहीं भागवत कथा हो रही थी, वे वहीं रह गए। इसके बाद वे उन्हें अपने साथ लेकर आ गए। संजू के गांव पहुंचते ही परिजन हर्षित हो उठे। उन्हें अपनी आंखों पर ही विश्वास नहीं हो रहा था। ग्रामीण गुड्डू कुमार, विश्वनाथ ठाकुर आदि ने बताया कि रविवार को उसका श्राद्ध्‍कर्म हुआ था। मंगलवार को तिराती का भोज था। पंडितजी भी आ चुके थे। तिराती के भोज का निमंत्रण जाने ही वाला था। इसी बीच संजू के जिंदा आ जाने से परिजनों समेत ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त हो गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad