पटना: जेएनयू (Jawaharlal Nehru University) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को बिहार पुलिस (Bihar Police) ने संविधान बचाओ यात्रा (Samvidhan Bachao Yatra) के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कन्हैया कुमार को भितिहरवा आश्रम से गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक कन्हैया कुमार ‘संविधान बचाओ-नागरिकता बचाओ यात्रा की शुरूआत करने वाले थे. इसके पहले जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर देश में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच टकराव पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) आग में तेल डालने का काम कर रहा है. वह महाराष्ट्र के परभणी के पाथरी में मंगलवार को सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ रैली को संबोधित कर रहे थे !
राकांपा के विधान पार्षद अब्दुल्ला दुर्रानी ने इसका आयोजन किया था. कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और अमित शाह ने गुजरात चुनावों के दौरान हिंदू और मुस्लिमों के बीच टकराव पैदा करने की कोशिश की थी. अब वही हथकंडा वे देश में आजमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकों को धार्मिक टकरावों को परे रखना चाहिए और बेरोजगारी तथा अर्थव्यवस्था की बदहाल स्थिति को लेकर मौजूदा सरकार से सवाल पूछना चाहिए,
पश्चिम चंपारण के बापूधाम से शुरू होकर यह यात्रा पटना के गांधी मैदान में 29 फरवरी को खत्म होनी थी. इसी दिन गांधी मैदान में सीएए-एनआरसी और एनपीआर के विरोध में महारैली का आयोजन होना था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस यात्रा की शुरुआत से पहले कन्हैया एक सभा को भी संबोधित करने वाले थे लेकिन चंपारण के एसडीएम ने कन्हैया कुमार को पब्लिक मीटिंग की अनुमति नहीं दी गई है !
Input-NewsState
No comments:
Post a Comment