इंटर EXAM में देर हुई तो नहीं मिली इंट्री, विधायक जी की पैरवी भी नहीं आयी काम - NNB LIVE BIHAR

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 3, 2020

इंटर EXAM में देर हुई तो नहीं मिली इंट्री, विधायक जी की पैरवी भी नहीं आयी काम

इंटर परीक्षा के पहले दिन राजधानी पटना में परीक्षा केन्द्रों पर खासी सख्ती के बीच कई अजब-गजब नजारे देखने को मिले। परीक्षा केन्द्र में देर से पहुंचने पर इंट्री नहीं मिली तो छात्र ने सीधे विधायक जी को ही फोन लगा दिया। लेकिन छात्र की ये पैरवी काम नहीं आयी।

पटना के मिलर हाई स्कूल में कई परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर लेट पहुंचे। स्कूल का दरवाजा बंद हो चुका था। गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने देर से पहुंचे छात्रों को अंदर नहीं जाने दिया तो इसी दौरान एक छात्र ने सीधे विधायक जी को ही फोन लगा दिया और गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों से बात करवानी चाही। छात्र बार-बार कहता रहा कि विधायक जी से बात कर लीजिए लेकिन पुलिसवालों ने उसकी एक न सुनी। हालांकि परीक्षार्थियों का कहना है कि वे महज पांच मिनट लेट पहुंचे है लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा।
Read This-इंटर के क्वेश्चन पेपर वायरल होने की खबर से मचा हड़कंप, WhatsApp पर तेजी से पेपर और आंसर हो रहा है वायरल
बता दें कि पटना जिले में इंटर परीक्षा के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।पटना में 71,283 छात्रों ने परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है। 33,486 छात्राएं और 37,797 छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रही हैं। बोर्ड के दिशा निर्देशों के मुताबिक परीक्षार्थियों को दस मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलना तय था। तमाम दिशा-निर्देशों के बावजूद पटना के कई सेंटर पर परीक्षार्थी सेंटर पर देर से पहुंचे।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad