मुज़फ्फरपुर जिले की सकरा प्रखंड के रामपुरकृष्ण पंचायत के सुस्ता धर्मपुर गाँव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुस्ता धर्मपुर (कन्या) मे खेलने के दौरान स्कूल की एक छात्र की झूले के सीढ़ी मे हाथ व पैर फस गए जिससे छात्र के हाथ व पैर दोनों ही टूट गए जिससे छात्र दर्द से तड़पने लगे जब इसकी सूचना शिक्षिका को अन्य बच्चों ने दी तो शिक्षिका मीरा देवी ने जातिसुचुक शब्द को इस्तेमाल करते हए बोली की मरता है तो मरने दो और उसे वही झूले के पास तड़पता छोड़ दिया।
वही तड़पते देख बच्चे को ग्रामीणों ने उसे मारकन चौक के समीप एक निजी क्लिनिक मे भर्ती कराया गया जाँच के दौरान एक्स-रे मे उसके हाथ व पाँव टूटने की पता चला डॉक्टर ने हाथ व पाँव मे प्लास्टर चढ़ा दिया।
वही घटना से आक्रोशित परिजनो ने घायल बच्चे को लेकर स्कूल पहुंचे एवं शिक्षिका पर जातीय आधार पर भेद भाव करने का आरोप लगाया और अपना आक्रोश व्यक्त किया
वही तड़पते देख बच्चे को ग्रामीणों ने उसे मारकन चौक के समीप एक निजी क्लिनिक मे भर्ती कराया गया जाँच के दौरान एक्स-रे मे उसके हाथ व पाँव टूटने की पता चला डॉक्टर ने हाथ व पाँव मे प्लास्टर चढ़ा दिया।
No comments:
Post a Comment