मानव श्रृंखला के दौरान हुई मौत को छुपाने में जुटे रहे DM, पटना में मुआवजे का हो गया ऐलान - NNB LIVE BIHAR

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 19, 2020

मानव श्रृंखला के दौरान हुई मौत को छुपाने में जुटे रहे DM, पटना में मुआवजे का हो गया ऐलान



समस्तीपुर :- मानव श्रृंखला में शामिल हुए लोगों की मौत की संख्या छुपाने का खेल सामने आया है. जिस महिला की मौत परिजन मानव श्रृंखला में लाइन में लगने के दौरान बता रहे हैं, वही, डीएम उस मौत को इंकार कर रहे हैं. सबसे हैरत वाली बात यह है कि उस महिला को मुआवजा देने का ऐलान भी पटना में मुख्य सचिव की पीसी में हो गया.

समस्तीपुर के डीएम ने साफ कर दिया इंकार

इसके बारे में समस्तीपुर डीएम शशांक शुभंकर से पूछा गया तो साफ कह दिया कि महिला दमा की मरीज थी. उसको इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में लाया गया था, लेकिन यहां से बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया था. मानव श्रृंखला में मौत नहीं हुई है.



लेकिन जब मुख्य सचिव की पीसी हुई तो कहा बताया गया कि समस्तीपुर डीएम ने बताया है कि वहां पर एक महिला की मौत हुई. महिला के परिजनों को 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. जिससे डीएम साहब की पोल खुल गई.

भाग लेने के लिए आई थी

मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए घर से निकली एक बुजुर्ग महिला रेशमा देवी की मौत हो गई. मृत महिला के परिजनों ने बताया कि समस्तीपुर के हकीमाबाद पंचायत की रहने वाले शियाशरण राय की पत्नी रेशमा देवी अपनी जीविका दीदी बहू के साथ ही मानव श्रृंखला में हिस्सा लेने के लिए समस्तीपुर शहर आई थी.

लाइन में तबीयत हुई खराब

पटेल मैदान में वह लाइन में लगी ही थी कि उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. उसे फौरन समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डीएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad