जब बिहार DGP गुप्तेश्वर पांडेय पर दो महिला पुलिसकर्मी तान दी रायफल, फिर क्या हुआ? - NNB LIVE BIHAR

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 21, 2020

जब बिहार DGP गुप्तेश्वर पांडेय पर दो महिला पुलिसकर्मी तान दी रायफल, फिर क्या हुआ?

भागलपुर: बिहार में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के साथ दिलचस्प वाकया पेश आया। दरअसल सोमवार सुबह डीजीपी बाकी आलाधिकारियों के साथ ट्रेन से भागलपुर परिसदन पहुंचे थे। सुबह सवेरे डीजीपी साहब गले में मफलर डाले पुलिस लाइन का अकेले ही भ्रमण करने निकले। इस दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को इस बात का गुमान तक नहीं हुआ कि मफलर डाले ये डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे हैं।

इसी दौरान दो महिला कॉन्सटेबल राइफल लिए परेड के लिए जा रही थीं। डीजीपी साहब ने आम शहरी बनते हुए मासूमियत से पूछा कि मैडम गोली चलानी आती है क्या? महिला पुलिसकर्मियों ने कड़ककर कहा कि वो जानती हैं दुश्मन से मुकाबला करना। अब डीजीपी साहब कहां मानने वाले उन्होंने आगे सवाल दागा कि कहीं कोई राइफल छीनने के लिए आ जाएगा तो क्या करोगी? इस तरह के सवाल से दोनों ही महिला पुलिसकर्मी खीझ चुकी थीं। उन्होंने अब सीधे डीजीपी साहब पर राइफल तान दी। कड़कते हुए कहा कि हटिये नहीं तो यहीं टनका देंगे।

परिस्थिति के मुताबिक डीजीपी साहब ने अपना औपचारिक परिचय दिया। इसके बाद दोनों ही पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर मुस्तैदी दिखाने के लिए शाबाशी दी। साहब को पहचानने के बाद कॉन्सटेबल अनुराधा कुमारी और उनकी साथी ने सबसे पहले सॉरी कहा, और फिर सेल्यूट मारा। इसके बाद दोनो पुलिसकर्मी परेड के लिए सैंडिस कंपाउंड चली गईं। डीजीपी ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उनका इन महिला पुलिसकर्मियों से भेंट कई मायनों में खास है। ये साबित करता है कि बिहार में महिला पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़़ा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad