जम्मू के डोडा मे तैनात जवान 37 वर्षीय कुन कुन कुमार की हिर्दय गति रुकने से बीते गुरुवार को मौत हो गई थी ।
मृतक सकरा के जगदिशपुर बघनगरी निवासी विजय मिश्रा के पुत्र थे जिसे आज पार्थिव शरीर आज उनके गाँव पहुँचा, जिसे श्रृध्दांजलि देने के लिए जन सैलाब उमड़ा पड़ा। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए स्थानीय प्रशासन भी मौजूद रहा।।
वहीं ग्रामीण एवं युवाओं में स्थानीय जिला पार्षद व विधायक के इस दुख की घड़ी मे नही आने से काफी आक्रोश दिखा। हांथो में तिरंगा लिए लोग कुन कुन कुमार अमर रहे, शहीद कुन कुन कुमार अमर रहें के नारे लगा रहे थे। इसके बाद लोगों ने भीगी आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी।
जिसके बाद पूरे विधि विधान से शहीद कुनकुन कुमार की चिता को उनके दस वर्षीय पुत्र नितिन कुमार ने मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार किया।
मृतक सकरा के जगदिशपुर बघनगरी निवासी विजय मिश्रा के पुत्र थे जिसे आज पार्थिव शरीर आज उनके गाँव पहुँचा, जिसे श्रृध्दांजलि देने के लिए जन सैलाब उमड़ा पड़ा। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए स्थानीय प्रशासन भी मौजूद रहा।।
वहीं ग्रामीण एवं युवाओं में स्थानीय जिला पार्षद व विधायक के इस दुख की घड़ी मे नही आने से काफी आक्रोश दिखा। हांथो में तिरंगा लिए लोग कुन कुन कुमार अमर रहे, शहीद कुन कुन कुमार अमर रहें के नारे लगा रहे थे। इसके बाद लोगों ने भीगी आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी।
जिसके बाद पूरे विधि विधान से शहीद कुनकुन कुमार की चिता को उनके दस वर्षीय पुत्र नितिन कुमार ने मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार किया।
No comments:
Post a Comment