पटना जिले के 5वीं क्लास तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक रहेंगे बंद - NNB LIVE BIHAR

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 12, 2020

पटना जिले के 5वीं क्लास तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक रहेंगे बंद

बिहार में कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना डीएम ने फिर से आदेश जारी कर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. बढ़ती शीतलहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए डीएम ने यह फैसला लिया है. पटना में 5वीं क्लास तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश पटना जिलाधिकारी ने दिया है.
पटना जिलाधिकारी कुमार रवि की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 5वीं क्लास तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. इससे पहले ठंड को देखते हुए डीएम ने सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था. उससे पहले भी पिछले महीने ठंड के कारण ही सरकारी और प्राइवेट स्कूल की समय सारिणी में बदलाव किया था.
पटना डीएम की ओर से जारी लेटर के मुताबिक नर्सरी से लेकर 5वीं तक के क्लास को बंद रखा गया है. आदेश के मुताबिक अब सारे स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. 15 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी होने के कारण अब पटना में सभी स्कूल 16 जनवरी को खुलेंगे.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad