बिहार में कनकनी कम नहीं हो रही है। ऐसे में पटना समेत तमाम जिलों में डीएम बच्चों की छ़ट्टी लगातार बढ़ा रहे हैं, लेकिन इस मामले में गोपालगंज डीएम (Gopalganj DM) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। उन्हाेंने इस कड़कड़ाती सर्दी के मौसम में गर्मी की छुट्टी दे दी है। इस वजह से डीएम अरसद अजीज (Arsad Aziz) की किरकिरी हो रही है। डीएम कार्यालय से जारी पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, बिहार के अन्य जिलों की तरह गोपालगंज में डीएम के स्तर पर सर्दी व कनकनी को देखते हुए बच्चों की छुट्टी 12 जनवरी तक घोषित थी। अब इस छुट्टी को 14 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है, लेकिन जब डीएम कार्यालय से आदेश से संबंधित पत्र जारी हुआ तो हर कोई स्तब्ध रह गया।
डीएम के जारी पत्र में छुट्टी का जो कारण दिखाया गया है, वह काफी चौंकाने वाला ही नहीं है बल्कि वहां काम कर रहे कर्मचारियों की भी लापरवाही उजागर कर रही है। पत्र में छुट्टी का कारण सर्दी (Cold) की जगह लू (Heat Wave) को दिखाया गया है, जबकि लू गर्मी के मौसम में पड़ता है। बाद में बताया गया कि डीएम ऑफिस से जारी इस पत्र में टाइपिंग एरर (Typing Error) हो गया था। इसे संशोधित करते हुए दूसरा पत्र जारी किया गया।
No comments:
Post a Comment